इस बैंक में पानी भरने से बर्बाद हो गए 400 करोड़ रुपए

इस बैंक में पानी भरने से बर्बाद हो गए 400 करोड़ रुपए

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में बैंक में नाग नदी के बाढ़ का पानी घुसने से 400 करोड़ रुपए के नोट बर्बाद हो गए. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) के सीताबर्डी के जोनल कार्यालय में बाढ़ का पानी भर गया था, जिससे बैंक में रखे कई सौ करोड़ रुपए के नोट भींग गए. बैंक का ताजा अपडेट आरबीआई को दे दी गई है. फिलहाल, बैंक अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. 23 सितंबर को नाग नदी में आए भीषण बाढ़ का पानी बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुस गया था. बैंक परिसर से पानी निकालने में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया था.

हालांकि बैंक के जोनल मैनेजर वैभव काले ने तिजोरी में पानी भर जाने से इनकार या इसकी पुष्टि नहीं की है. विशेषज्ञों ने कहा कि  भले ही करेंसी बर्बाद हो गई हैं, लेकिन किसी का पैसा कहीं नहीं गया है, बैलेंस शीट वहीं पर रहेगा. इस बैंक का उद्घाटन 1967 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक ने किया था.