BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सरकारी बंगले का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घेराव
बाहरी प्रत्याशी उतारे जाने के खिलाफ पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए लामबंद
तखतपुर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर हंगामा जारी है. भाजपा के संभावित प्रत्याशियों के नाम चर्चा में आने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में रविवार को तखतपुर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सरकारी बंगले का किया घेराव कर दिया. बाहरी प्रत्याशी उतारे जाने के खिलाफ पदाधिकारी और कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं. घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाए. दरअसल, भाजपा की संभावित वायरल सूची में जोगी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के नाम की चर्चा चल रही है. इस पर भाजपा कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयंत पांडा को भी ज्ञापन सौंपकर संभावित प्रत्याशी को टिकट दिए जाने का विरोध किया है. वहीं अब सभी कार्यकर्ता इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए रायपुर कूच कर चुके हैं.