शराब पीकर नागिन की चाल सड़क पर दौड़ा रहा था ट्रक, कट गया चालान, लाइसेंस भी होगा निरस्त

वर्ष भर में शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले कुल-207 चालकों पर 20,70,000 का लग चुका है अर्थदंड

शराब पीकर नागिन की चाल सड़क पर दौड़ा रहा था ट्रक, कट गया चालान, लाइसेंस भी होगा निरस्त

भिलाई। नेशनल हाईवे - 53 में लहराते हुए ट्रक को हाईवे पेट्रोलिंग 03 द्वारा चरोदा के पास रोका गया।ट्रक में तीन लोग सवार थे जिसमें चालक का ब्रेथएलेनाईजर से चेक किये जाने पर 318 MG शराब का सेवन करना पाया गया।हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों के द्वारा एक गंभीर सड़क दुर्घटना की संभावना को समय रहते रोका गया।अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रकरण न्यायालय भेजा जावेगा साथ ही लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।यातायात पुलिस  दुर्ग द्वारा इस वर्ष में शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले कुल-207चालक के विरूद्ध कार्यवाही कर 20,70,000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को नेशल हाईवे 53 में दोहपर करीबन 3.03 बजे चरोदा के पास रायपुर से दुर्ग मार्ग में एक ट्रक क्रं एम.एच. 36 एफ 2545 लहराते हुए आते देखकर हाईवे पेट्रोलिंग 03 के कर्मचारियों द्वारा उक्त ट्रक को सतर्कतापूर्वक रूकवा कर ट्रक चालक का ब्रेथ एनेलाईजर मशीन के चेक किये जाने पर 318 एमजी शराब का सेवन करना पाया गया। जिस पर कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जावेगा। साथ ही लायसेंस निलंबन की कार्यवाही किया जायेगा ट्रक को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया। यातायात पुलिस इस वर्ष 2023 में शराब सेवन कर वालन चालन करने वाले कुल-207 चालक के विरूद्ध कार्यवाही .20,70,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।