राजीव युवा मितान क्लब ने स्वच्छता एवं सामाजिक एकता का दिया संदेश
भिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर राजीव युवा मितान क्लब द्वारा स्वच्छता एवं सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। आज प्रातः वार्ड नंबर 61 एवं 62 के राजीव युवा मितान क्लब द्वारा स्वच्छता एवं सामाजिक सद्भावना और मजहब की एकता का मिसाल देते हुए सेक्टर 6 के विभिन्न धार्मिक स्थलों में सफाई का कार्यक्रम चलाया गय।। मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा , जैन मंदिर ,बुद्ध विहार के सामने साफ सफाई किया गया जिसमें राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी सदस्य धार्मिक संस्था के सम्मानित गानों के साथ स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भिलाई नगर विधानसभा राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक सौरभ दत्त ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो देश को आपसी भाईचारा और एकता का संदेश दिया था उसे हम सबको स्मरण करते रहना चाहिए और मिनी इंडिया भिलाई में हम सभी धर्म जाति विभिन्न भाषा विभिन्न प्रांत के लोग आपसी सद्भाव से आपसी प्रेम से निवास करते हैं। सभी धार्मिक स्थलों का सम्मान करना हम सब की जिम्मेदारी है। उसी के तहत हम सब युवा मितान क्लब के सदस्यक्लब के सदस्य आज धार्मिक स्थलों के सामने स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान कर स्वच्छता एवं सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। राजीव युवा मितान क्लब द्वारा लगातार ऐसे कार्य समाज के हित में करते रहेंगे जो कि हमारे प्रदेश के सराहनीय कार्य किया गया है। इस अवसर पर समाज के मिर्जा असीम बैग पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, याकूब, पार्षद सेवन ठाकुर, राकेश ठाकुर ,कोंडा राव धनुष साहू राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राजू रजक ,आकाश हैंडे ,भोजू भोजू हेंब्रम फैयाज अली ,हर्ष शर्मा, आमिर खान बड़ी संख्या में युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे।