प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरनेशनल लॉयर्स कांफे्रंस का किया उद्घाटन, बोले- भारत में स्वतंत्र न्याय व्यवस्था
न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन
नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन-2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी वकीलों को संबोधित भी किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस भी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का प्रतीक है। देश की आजादी की लड़ाई में वकीलों की एक बड़ी भूमिका रही थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के पहले राष्ट्रपति और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और संविधान को बनाने वाले डॉ। भीमराव अंबेडकर भी वकील ही थे। बार काउंसिल आॅफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया है।
सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले कई कानूनी मुद्दों पर ठोस बातचीत और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसका उद्देश्य विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और कानूनी मामलों की समझ को बढ़ाना है। सम्मेलन का आयोजन पहली बार काउंसिल आॅफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान उभरते कानूनी रूझानों, अंतरराष्ट्रीय मुकदमों की चुनौती, लीगल टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट के जजों, वरिष्ठ वकीलों समेत देशभर से कानून के क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेने के लिए आए हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लॉर्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी आॅफ स्टेट फॉर जस्टिस के सम्मानित सदस्य शामिल भी हैं।