दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए हिंदू युवा मंच के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए हिंदू युवा मंच के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

भिलाई। खुर्सीपार के आईटीआई मैदान में हुई घटना के विरोध में सोमवार को हिंदू युवा मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संगठन प्रमुख़ गोविंदराज नायडू ने बताया कि भिलाई स्तिथ आईटीआई मैदान में एक युवक द्वारा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से नाराज होकर कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई जिससे मौके पर ही युवक की मृत्यु हो गई जो की अत्यंत निंदनीय है। अपराधिक तत्वों द्वारा शहर का सौहाद्रपूर्ण माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया जा रहा है। जिसका पूरा हिंदू समाज विरोध करता है और आगे ऐसा कोई घटना दुबारा होती है तो हिन्दू युवा मंच समस्त हिन्दू समाज के साथ उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा। इस मौके पर हिंदू युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्रीकुमार नायर, जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह, राजा देवांगन, वीरेंद्र सिंह,जय देवांगन,हरी जगबेड़ा,दिनेश मिश्रा, धर्मेंद्र वर्मा, राज गुप्ता, राहुल परिहार, बंटी उपरीकर, नीरज देवांगन, शिवांश वैष्णव, हर्ष पदमवार, रोशन सिंह राजपूत,समर साहू, सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।