भिलाई टाउनशिप में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी वर्षों पुरानी दो पानी टंकी, देखें फोटो

भिलाई टाउनशिप में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी वर्षों पुरानी दो पानी टंकी, देखें फोटो

भिलाई। दुर्ग जिले की भिलाई टाउनशिप में आज सुबह एक बड़ी घटना हो गई। वर्षों पुरानी पानी की दो टंकी भरभराकर गिर गई। सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही की  जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना सुबह करीब 6.30 बजे की बताई जाती है। 
भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-4 मार्केट चौक के पास सड़क 8,9 और 10 के किनारे स्थित वर्षों पुरानी दो पानी टंकी भरभराकर गिर गई। दोनों टंकी से सेक्टर 4 और सेक्टर 3 क्षेत्र में पानी सप्लाई की जाती थी। लोगों ने बताया कि पहले एक पानी टंकी गिरी और उसने दूसरी को भी चपेट में ले लिया। पलभर में 36 लाख लीटर पानी मलबे के साथ सड़क पर आ गया। दोनों टंकियों से 3000 घरों में पानी जाता था। दोनों टंकिया की कैपेसिटी 18 - 18 लाख लीटर थी। पानी टंकी गिरने की सूचना मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल,  सांसद विजय बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी दुर्घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर बीएसपी का एक भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा था।