बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर मनाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन, राजीव युवा मितान क्लब भिलाई नगर की पहल

बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर मनाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन, राजीव युवा मितान क्लब भिलाई नगर की पहल

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश का जन्म दिवस बहुत हर्ष उल्लास के  साथ श्रमिक बस्ती में मनाते हुए उनके दीर्घायु की कामना की गई। राजीव युवा मितान क्लब भिलाई नगर विधानसभा द्वारा सेक्टर 6 श्रमिक बस्ती में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को पाठ सामग्री वितरित की गई। जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य यह पहल की गई है। वार्ड 63 भिलाई नगर स्टेशन बस्ती में कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिलाई नगर विधानसभा के समन्वयक पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, वार्ड के पार्षद साकेत चंद्राकर, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राहुल शर्मा, आमिर खान, राजू रजक, राजू उपस्थित होकर संबोधित किया। 
सौरभ दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि शिक्षा समाज के सभी वर्ग में बच्चों को मिल सके। इसी कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा के गुणवत्ता बेहतर करने के लिए आत्मानंद स्कूल का निर्माण किया गया है। पार्षद साकेत चंद्राकर ने कहा कि सेक्टर 6 सहित भिलाई के विभिन्न स्थानों में विधायक देवेंद्र यादव के प्रयास से आत्मानंद स्कूल खुले गए हैं जिससे सभी वर्ग के बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई कर सके।