विवेचना के नाम पर थाना प्रभारी ने 6 महीने तक महिला का किया रेप, एसपी ने किया निलंबित, न्यायालय ने भेजा जेल
दुर्ग। रेप के मामले में दुर्ग पुलिस ने एक निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी निरीक्षक के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने IG दुर्ग को इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि अमलेश्वर थाना में पदस्थ रहते हुए निरीक्षक राजेन्द्र यादव ने महिला के साथ अनाचार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी निरीक्षक वर्तमान में पुलिस के जिला विशेष शाखा (डीएसबी) में प्रभारी के रूप में पदस्थ था। फिलहाल पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ग्रुप पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि अमलेस्वर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी अमलेस्वर राजेंद्र यादव के विरुद्ध दुस्कर्म की शिकायत की गई थी l थाना प्रभारी किसी मामले की विवेचना के लिए महिला के घर गया था। 6 महीने तक महिला से रेप करता रहा। 3 दिन पहले ही आरोपी थाना प्रभारी ने उस महिला के साथ मारपीट भी की थी। प्रथम दृष्टया प्रकरण महिला सम्बन्धी गम्भीर प्रकृति का होने से थाना अमलेस्वर निरीक्षक राजेंद्र यादव के विरुद्ध थाना अमलेस्वर में धारा 376 भा द वी के तहत अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए l आरोपी राजेंद्र यादव को तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया है l निरीक्षक राजेंद्र यादव वर्तमान में DSB प्रभारी दुर्ग था जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है l