बड़े आयोजनों में हाथ साफ करने वाले 3 महिला सहित एक पुरुष गिरफ्तार
भिलाई। थाना जामगॉव (आर) क्षेत्र में घटित चोरी के 3 मामलों का पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने खुलासा किया है। आरोपियों द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में घटना को अंजाम दिया जाता था। एसीसीयू टीम एवं थाना जामगांव आर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। चोरों के मास्टरमाइंड द्वारा पहले यह पता लगाया जाता था कि बड़ा आयोजन कहां पर आयोजित है। उसके बाद वहां पहुंचकर भीड़ का फायदा उठाते हुए हाथ साफ करने का काम किया जाता था।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया की दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थीया श्रीमति रमा बाई साहू निवासी गातापारा, थाना जामगॉव (आर) ने थाना जामगॉव (आर) में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.04.2023 को साहू समाज के कर्मा जयंती कार्यक्रम एवं सामूहिक आदर्ष विवाह कार्यक्रम में शामिल थी तभी दोपहर 02.30 से 03ः00 बजे की बीच अपने गले में पहने हुये सोने का चेन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थीया श्रीमति उमा बाई साहू निवासी गातापारा, थाना जामगॉव (आर) ने थाना जामगॉव (आर) में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.04.2023 को साहू समाज के कर्मा जयंती कार्यक्रम एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल थी तभी दोपहर 02.30 से 03ः00 बजे की बीच अपने गले में पहने हुये सोने की माला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थीया श्रीमति सवाना बाई निर्मलकर निवासी गातापारा, थाना जामगॉव (आर) ने थाना जामगॉव (आर) में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.04.2023 को साहू समाज के कर्मा जयंती कार्यक्रम एवं सामूहिक आदर्ष विवाह कार्यक्रम में शामिल थी तभी दोपहर 02.30 से 03ः00 बजे की बीच अपने गले में पहने हुये सोने रंग की बजारू माला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 40/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटित हुई चोरी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता पूर्वक लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतसाजी कर माल बरामद कर आरोपियों केा गिरफ्तार करने हेतु दिषा निर्देष प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनंत साहू (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग श्री राजीव शर्मा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी जामगॉव आर उप निरीक्षक राधे श्याम जुरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
गठित विशेष टीम द्वारा आसपास क्षेत्रो के सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के अवलोकन किया गया एवं मुखबीर से प्राप्त संदेहियों के हुलिये के आधार पर पतासाजी हेतु विषेष सूत्र लगाये गये। जेल से रिहा हुये आरोपियों पर सतत् निगाह रखकर एवं पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधारा पर संदेही (01) सुरेन्द्र पुरहोले पिता फुलगिरी उत्र 29 साल, निवासी पिपरसक्ती, अकलतरा (02) सरला साहू पति बजरंग साहू उम्र 35 साल निवासी आमापारा रायपुर (03) रनियॉ पुरहोले पति सुरेन्द्र उम्र 24 साल, निवासी पिपरसक्ती, अकलतरा (04) संत कुमारी नायक पति नरेन्द्र नायक, उम्र 33 साल निवासी झलमला, पामगढ, जांजगीर चांपा को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किन्तु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर उक्त चारो द्वारा गिरोह बनाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले धार्मिक, सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम में जाकर भीड़ का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये अरोपियों से घटना में चोरी गई मशरूका सोने की चेन एवं आर्टिफिसयल ज्चेलरी जुमला कीमती लगभग 70 हजार एवं घटना में प्रयुक्त कार को आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया है अरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना जामगॉव (आर) से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि राजेश पाण्डेय, सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र0आर0 रूमन सोनवानी, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, अनुप शर्मा, थाना जामगॉव (आर) से सउनि जितेन्द्र चंद्राकर, आरक्षक जय प्रकाश साहू, राजीव दुबे, श्रवण साहू, महेन्द्र बंजारे, प्रमोद मण्डावी महिला आरक्षक किरण सोनकर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
*आरोपी:-*
*(01) सुरेन्द्र पुरहोले पिता फुलगिरी उम्र 29 साल, निवासी पिपरसक्ती, अकलतरा*
*(02) सरला साहू पति बजरंग साहू उम्र 35 साल निवासी आमापारा रायपुर*
*(03) रनियॉ पुरहोले पति सुरेन्द्र उम्र 24 साल, निवासी पिपरसक्ती, अकलतरा*
*(04) संत कुमारी नायक पति नरेन्द्र नायक, उम्र 33 साल निवासी झलमला, पामगढ, जांजगीर चांपा*