नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने और विकास करने रिसाली निगम में 120.41 करोड़ का बजट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
महापौर शशि ने बजट अभिभाषण में क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विशेष तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिसाली निगम को 150 करोड़ विकास के नाम पर प्रदान किया है। इस राशि से क्षेत्र का विकास होगा। अभिभाषण में महापौर ने सड़क, नाली, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण और जल भराव वाले क्षेत्र से पानी निकासी के लिए ह्यूम पाइप की जगह बाक्स कल्वट निर्माण के अलावा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में रहने वालों के लिए वर्ष 15-16 से टैक्स निर्धारण कर एकमुस्त राशि जमा करने पर 50 प्रतिशत छुट को बतौर उपलब्धि बताया। महापौर ने कहा कि दलीय मतभेदों से परे और इस क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में वहां की मूलभूत आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए सर्वांगीण विकास करना शहर सरकार की प्राथमिकता है।
एक नजर आय व्यय पर
अनुमानित बजट - 12041.63 लाख
राजस्व आय - 4621.66 लाख
पूंजीगत आय - 4637.19 लाख
राजस्व व्यय - 4637.19 लाख
पूंजीगत व्यय - 4637.19 लाख
इस बजट में रखे गए कार्य
- विभिन्न वाहन क्रय के लिए 1000 लाख का प्रावधान: जैसे डीआई मैक्स, चलित शौचालय, काऊ कैचर।
- जनस्वास्थ्य विभाग मंे संसाधन जुटाने 100 लाख का प्रावधानः हाथ रिक्शा, टिप्पर व अन्य संसाधन।
- स्कूल सुरक्षा और बेडमिंटन कोर्ट 100 लाख का प्रावधानः स्कूल के मुख्य गेट में सी.सी. टीवी व आत्मानंद
रिसाली, पुरैना एवं नेवई स्थित शासकीय स्कूल में बेडमिंटन कोर्ट।
- मरोदा सेक्टर फुटबाल ग्राऊंड 200 लाख: चेंजिंग रूम, दर्शकों के लिए बैठक व्यवस्था, पानी की व्यवस्था।
- प्रकाश व्यवस्था के लिए 150 लाख का प्रावधान।
- उद्यानों के लिए 250 लाख का प्रावधान: पाथवे निर्माण एवं बेहतर व्यवस्था साथ ही महिला समूह को रखरखाव के लिए दिया जाएगा।
- नागरिकांे को डस्टबीन और मार्केट में ट्वीन बीन लगाने 257 लाख का प्रावधान।
- मार्केट व सार्वजनिक क्षेत्र में सी.सी.टीवी कैमरा लगाने 50 लाख का प्रावधान।
- जल को सहेजने 200 लाख का प्रावधान: सरकारी भवनों और सार्वजनिक जगहों में बनेगा वाटर हार्वेस्टिंग।
- सड़क मरम्मत और निर्माण के लिए 600 लाख का प्रावधान।
- तालाबों को संवारने 200 लाख का प्रावधान।
- सामुदायिक भवन बनाने 100 लाख का प्रावधान।
- मुख्य मार्केट मंे अत्याधुनिक शौचालय बनाने 50 लाख प्रावधान।
- कार्यालय भवन विस्तार के लिए 100 लाख।
- वार्ड 8 रिसाली सेक्टर फुटबाल ग्राउंड का विस्तार 200 लाख।
- नाला चैड़ीकरण व कल्वट बनाने 600 लाख का प्रावधान।
- सौन्दर्यीकरण और वर्टिकल गार्डन 100 लाख का प्रावधान।