ये ही है वो आरोपी जिसने कार में रिमोट से किया था बम ब्लास्ट, स्मृति नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर पुलिस ने रिमोट के माध्यम से कार को बम से उड़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी का अवैध संबंध होने के शक पर डराने हेतु ब्लास्ट किया। यू ट्युब देखकर डस्टर कार को ब्लास्ट करने बनाया था रिमोट बम्ब।आरोपी के कब्जे से घटना में उपयोग किये स्कूटी एवं मोबाईल जब्त।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में SP जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि  दिनांक 28/01/2025 को प्रार्थी संजय बुंदेला पिता निर्मल बुंदेला निवासी जवाहर नगर भिलाई ने सूचना दिया कि प्रकाश महोबिया के साथ मिलकर कौशल बिल्डकॉन इंदू आईटीआई के पास ऑफिस स्थित है। जहां पर दिनांक 28/01/2025 को शाम 06:00 बजे के आसपास आफिस के सामने खड़ी कार डस्टर सीजी 07 ए.की. 9990 को किसी विस्फोटक वस्तु से विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ततसंबंध में थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क. 126/2025 धारा 324 (5) भारतीय न्याय 324(5) संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पत्तातलाश हेतु निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू एवं एसीसीयू की टीम गठित कर सूचना को हर एंगल से प्रार्थी के कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा, दुश्मनी तथा अन्य कारणों के संबंध में पतातलाश की गयी। सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर प्रार्थी के ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियो के संबंध में जानकारी एकत्र कर कार्यरत सभी महिला/पुरुष कर्मचारियो के चिर परिचित एवं रिश्तेदारी संबंधी के पत्तातलाश जानकारी एकत्र की गयी। सीसीटीव्ही फुटेज में प्राप्त विडियों के आधार पर संदेही के कद काठी, हुलिया कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में कार्यरत अस्सि. मैनेजर पूजा सिंह के पति से मिलता झुलता पाया गया। पूजा सिंह के पति देवेन्द्र सिंह की पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ किया गया जिनके द्वारा गोल मोल जबाव देकर पुलिस को गुमराह करते रहा।

जिससे हिकमत अली से पूछताछ करने पर प्रार्थी संजय बुंदेला के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने की शंका होने पर अपने मोबाईल फ्लैश टैग एप डाउनलोड कर पत्नी के मोबाईल में इंस्टाल करने पर दोनो के मध्य अवैध संबंध होने की संदेह पर संजय बुदेला को डराने के लिए स्वयं बच्चों के खिलौने वाले रिमोट से यू ट्युच देखकर टाईगर बम्ब का इस्तेमाल करने हुए बम्ब बनाकर डस्टर गाडी को ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त करना बताया गया। आरोपी देवेन्द्र सिह पिता स्व. नारद सिह साकिन लोक भारती स्कूल के पास रामनगर भिलाई थाना वैशालीनगर जिला दुर्ग को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंह संधु चौकी प्रभारी स्मृति नगर, प्रआर राधेश्याम चंद्राकर, प्रआर पंकज चौबे कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, तुषार सविन्दर सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, गोविन्द साहू की कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।