पत्रकार के घर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA का छापा
कांकेर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस बार कोई नेता या अफसर नहीं, बल्कि एक पत्रकार के घर दबिश दी है। बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर पूछताछ कर रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं।एसपी आई के एलिसेला ने इसकी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा इलाके में स्थित एक पत्रकार के घर छापेमार कार्रवाई की है। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति के घर भी दबिश दी है। छापा मारने के लिए स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है।
बता दें कि इसी महीने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नारायणपुर में भी छापेमार कार्रवाई की थी। 2023 में हुई एक नक्सली घटना की की गई इस कार्रवाई में एनआईए ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। वहीं छापेमारी के दौरान 35 नक्सलियों के नाम भी सामने आए थे।