ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2200 करोड़ का घोटाला

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2200 करोड़ का घोटाला

गुवाहाटी। असम में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2200 करोड़ रुपए घोटाले का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आरोपी के लिंक विदेशों तक है। आरोपी ने हजारों लोगों को ठगकर काफी पैसा जमा किया है।

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हिरासत में मुख्य आरोपी स्वप्निल दास से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। उसके मलेशिया, दुबई और अमेरिका में बैंक खाते हो सकते हैं। शुरुआती जांच में आरोपी के विदेश में पैसा जमा करने की जानकारी मिली है। जांच जारी है।