प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नयनाभिराम प्रस्तुतियों से बांधा समां 

12वीं "गीतांश" अंतर विद्यालय एवं ओपन राष्ट्रीय नृत्य, संगीत प्रतियोगिता

प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नयनाभिराम प्रस्तुतियों से बांधा समां 

भिलाई। 12वीं "गीतांश" अंतर विद्यालय एवं ओपन राष्ट्रीय नृत्य, संगीत (गायन एवं वाद्य) सहित ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुडको में किया गया। इस स्पर्धा में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नयनाभिराम प्रस्तुति दी। विजेता प्रतिभागियों का अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

डायरेक्टर पीपी बिस्वास ने बताया कि बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने ये प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। पिछले 11 वर्षों से देश के अलग-अलग राज्यों में सफल आयोजन के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के भिलाई को भी आयोजन का मौका मिला। प्रतियोगिता में शामिल होने देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिए।

डायरेक्टर श्री बिस्वास ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महोत्सव में प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्ले ग्रुप में 3 से 6 साल, सब जूनियन ग्रुप में 7 से 10 साल, जूनियर ग्रुप में 11 से 16 साल, सीनियर ग्रुप में 17 से 21 साल, यूथ ग्रुप में 22 से 25 साल और ओपन एज कैटेगरी में 25 साल आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति दी।

आयोजन में अतिथि के रूप में चिरंजीव जैन प्रमुख न्यू सचदेवा पी टी कॉलेज, अमूल्य प्रियदर्शी महाप्रबंधक एच आर भिलाई इस्पात संयत्र, शेखर चक्रवर्ती प्राचार्य एम जे स्कूल, संतोष पाटीदार उप महाप्रबंधक (यू आर एम), आलोक जैन विधायक प्रतिनिधि (वैशाली नगर), गौतमी चक्रवर्ती वरिष्ठ कलाकार, पराग सेनगुप्ता वरिष्ठ रंगकर्मी, समीर चक्रवर्ती वरिष्ठ कलाकार, वरूण चक्रवर्ती वरिष्ठ कलाकार एवं निर्देशक जे एम सी लाइव बैंड, जगजीत सिंह भाटिया कलाप्रेमी, श्रीकांत तिवारी रंग निर्देशक तथा उप प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा, पार्थो चक्रवर्ती युवा संगीतकार तथा संगीत शिक्षक राजकुमार कॉलेज रायपुर, साई चक्रवर्ती संगीत निर्देशक जे एम सी लाइव बैंड, परनराज भाटिया ख्यातिप्राप्त युवा गज़ल एवं भजन गायक उपस्थित थे।

समूह नृत्यों में पुरस्कृत होने वाले संस्था एवं स्कूल:- 

एम.जे. स्कूल ग्रुपडांस, सांई कला केन्द्र, जे.एम. युजिक, ललीता पब्लिक स्कूल, नागपुर, कोमल गांधार डांस एकडमी नागपुर, रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई, दावड़ा इंटर नेशनल स्कूल रायपुर, शहिद तरूण देशमुख गोवमेंट हायर सेकण्ड्री स्कूल खोपती, अनुश्री डांस अकादमी, आसाम, शिवशक्ति डांस अकादमी, द रेडियन्ट वे स्कूल, राजकुमार कॉलेज रायपुर, छौनो छाड़ा ग्रुप, सूर आकश, स्पिरिट डांस एकाडमी, आर. आर. डांस एकादमी।

विभिन्न एकल विधाओं में पुरस्कृत प्रतिभागी :- 

कथक सबजुनियर में प्रदान ओझल नाग, द्वितीय अंशिक्त सिंग, तृतीय पूर्वी, जुनियर ग्रुप में प्रथम चेतना, द्वितीय राधिका और सौम्या तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर ग्रुप में प्रथम अमरूणी, द्वितीय खुशी। वेस्टन सबजुनियर में प्रथम रूद्र पाटिदार, द्वितीय राजेश दास, तृतीय देव।सींगीग सबजुनियर में प्रथम सानवी, द्वितीय अदविका, जूनियर में प्रथम अंशुता, द्वितीय मधु, सेमीक्लासिकल में प्रथम हूमायरा खान रही।