भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर भगवान हनुमान के मूर्ति पर असामाजिक तत्वों ने लगाया गोबर, लोगों में आक्रोश, अपराध दर्ज 

भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर भगवान हनुमान के मूर्ति पर असामाजिक तत्वों ने लगाया गोबर, लोगों में आक्रोश, अपराध दर्ज 

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र BSP के भीतर स्थित मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा पवन पुत्र हनुमान जी के चेहरे पर गोबर लगा दिया गया। इसे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भट्टी थाना पुलिस ने शुक्रवार की धारा 298 - भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के अनुसार दिनांक 15 अगस्त को रात्रि 2 बजे के क़रीब कुछ शरारती असामाजिक तत्वों द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल परिसर स्थित श्री हनुमान जी की मंदिर में श्री हनुमान जी की मूर्ति पर गोबर लगाया गया। ऐसे अज्ञात लोगों के खिलाफ भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू एवं संघ के पदाधिकारियों ने सेक्टर 3 भट्टी थाना पहुँचकर थाना प्रभारी से मिलकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज करवाया एवं जल्द से जल्द जाँच कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग की ।

बता दें कि कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2024 रात के 2 बजे के क़रीब कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के यूआरएम विभाग में श्री हनुमान जी की मूर्ति पर गोबर लगाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया । इस घटना से संयंत्रकर्मियों में अत्यधिक आक्रोश है एवं संयंत्र के अंदर शान्ति भंग होने जैसी स्थिति निर्मित होने की संभावना है।     

एफ़आइआर दर्ज कर थाना प्रभारी ने आश्वासन किया कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने वालों में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष डिल्ली राव, विनोद उपाध्याय, मृगेंद्र कुमार, संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप कुमार पाल, हरीशंकर चतुर्वेदी, भूपेन्द्र बंजारे, गौरव कुमार, सचिव ए.वेंकट रमैया, पूरन लाल साहू, संजय कुमार साकुरे, घनशयाम साहू,संतोष जगन्नाथ नाले, अप्पल स्वामी, अनिल कुमार सिंह, संदीप कुमार पाण्डेय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।