VIDEO मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी तिहार हरेली की बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को तिहार हरेली की बधाई और शुभकामनाएं दी है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में  सीएम साय ने बधाई संदेश में कहा कि आप जम्मो प्रदेशवासी ल हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना।ए तिहार हरियाली अउ अन्नदाता मनके मेहनत के प्रतीक हरे। आवव हम सब मिलके अपन परंपरा अउ संस्कृति ल मनावन अउ अपन धरती ल मिल-जुलके संवारन।

मुख्यमंत्री निवास एक ग्रामीण मड़ई मेला की तरह सुंदर साजसज्जा में नजर आ रहा है। रहचुली झूला, गेड़ी और सुंदर बैलगाड़ियों से पूरा परिसर हरेली की रौनक से दमक रहा है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरेली के अवसर पर परंपरागत तरीके से पूजा करेंगे। हरेली के मौके पर पशुधन की पूजा की जाती है। खेती किसानी की शुरूआत में मनाया जाने वाला यह पर्व धरती के प्रति हमारी कृतज्ञता को व्यक्त करता है और इस भावना के अनुरूप मुख्यमंत्री पूजा के पश्चात किसान भाइयों को आधुनिक कृषि उपकरणों का वितरण भी करेंगे।