कांकेर में मेडिकल कैंप का आयोजन
कांकेर। कांकेर जिला के बारदा गांव स्थित तुलसी आश्रम में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
वहां संचालित स्कूल के कक्षा पहली से कक्षा सातवीं के जो बच्चे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
स्कूल बच्चों को खेल प्रोत्साहन के लिए वॉलीबॉल एवं नेट प्रदान किया गया है। स्कूल के शिक्षकों को एवं अन्य स्टाफो को डायरी वितरण किया गया।साथ में डाक्टर द्वारा बच्चों को निशुल्क हेल्थ चेक आप किया गया है।
१४ जुलाई सूबह ९ बजे आश्रम से ४५ दूर एक गांव में मेडिकल कैम्प के लिए प्रस्थान किया। वहां १०० रोगियों को डाक्टर द्वारा निशुल्क चेक आप एवं परीक्षण करके निशुल्क दवा वितरण किया गया।
बता दें कि दुर्ग और रायपुर से सेवा देने कई लोग कांकेर पहुंचे थे जिसमें पुलिन पाल, आशीष सरकार, सुबीर रॉय, समरेंद्र बिस्वास,पोरितोष सिरकार आदि मौजूद थे।