मकान दिलाने के नाम पर 32 लोगों से लाखों की ठगी, इस बंटी और बबली को खोज रही पुलिस

मकान दिलाने के नाम पर 32 लोगों से लाखों की ठगी, इस बंटी और बबली को खोज रही पुलिस

रायपुर। कमल विहार में मकान दिलाने के नाम पर बंटी-बबली और उसके सहयोगी ने लालपुर में एक ऑफिस खोलकर 32 गरीब परिवारों को सपनों का घर दिलवाने का झांसा देकर 90 लाख रुपए की ठगी की है।  जिसके बाद आरोपी ऑफिस बंद कर फरार हो गए. पीड़ितों शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी अभय यादव, उसकी गर्लफ्रेंड और सहयोगी निहाल यादव ने लालपुर में एक ऑफिस खोला. जिसके बाद आरोपियों ने लोगों को सपनों का घर दिलवाने का झांसा दिया.

आरोपियों के झांसे में करीब 32 गरीब परिवार आए और साल 2022 से 2024 तक पीड़ितों से लगभग 90 लाख रुपये की ठगी कर आरोपी ऑफिस बंद कर रफूचक्कर हो गए. लोगों ने ठगी महसूस होने के बाद टिकरापारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई.