रायपुर पुलिस की गिरफ्त में आंध्रप्रदेश का शातिर चोर, छत्तीसगढ़ के रायपुर-दुर्ग सहित कई शहरों में उठाईगिरी व चारियों को दे चुके हैं अंजाम

दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने से हुई थी 2.70 लाख की उठाईगरी

रायपुर पुलिस की गिरफ्त में आंध्रप्रदेश का शातिर चोर, छत्तीसगढ़  के रायपुर-दुर्ग सहित कई शहरों में उठाईगिरी व चारियों को दे चुके हैं अंजाम

रायपुर। देश के तीन शहरों में दर्जनों उठाईगिरी और चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी साउथ के शातिर आरोपी गोड़ेती सलमान को रायपुर पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है। आरोपी अपने तीन साथियों पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू के साथ रायपुर, तिल्दा, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई उठाईगरी और चारियां कर चुका है। सलमान का गैंग पूरे देश भर में घूम-घूम कर अलग-अलग राज्यों में चोरी/उठाईगिरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। अलग-अलग राज्यों में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। इस गैंग के कुछ लोग महाराष्ट्र एवं कर्नाटक राज्यो के जेल में हैं। इन्हीं वारदातों की वजह से गोडेती सलमान जेल भी जा चुका है। 
सिटी एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि आरोपी का एक डायलॉग होता था कि भाई साबह आपके पैसे सड़क पर गिरे है। जैसे ही कोई सड़क पर गिरे रुपए को उठाने जाते तो आरोपी लोगों के सामनों को लेकर फरार हो जाता था।  
एटीएम मेंटनेंस का काम करने वाले रायपुर के नितिन राठौर को इस शातिर ने अपना शिकार बनाया था। नितिन ने बताया कि बीते 9 नवंबर को मैंने मरीन ड्राइव के सामने आईसीआईसीआई बैंक से करीबन 2,96,000 रुपए निकालकर अपने बैग में रखे। केनाल लिंक रोड के पास दो बाइक सवार मेरे करीब आए और बोले आपके पैसे गिर गए हैं। नितिन ने अपना स्कूटर रोका और पायदान पर बैग रखकर पीछे देखा। कुछ नोट और चिल्हर गिरे थे, उन्हें उठाने लगा तब तक मेरा बैग लेकर बाइक सवार फरार हो गए।
दूसरा कांड तिल्दा के प्रेम नारायण वर्मा के साथ हुआ। ये भी 9 नवंबर को ही बैंक ऑफ इंडिया तिल्दा से सेल्फ चेक के जरिए 36 हजार रुपए लेकर बैंक से बाहर निकले। फोन पर खड़े बात कर रहे थे, रुपयों का थैला बाइक की हैंडल पर टंगा था। एक शख्स ने कहा- आपके रुपए गिरे हैं, पीछे देखा तब तक बदमाश इनका थैला लेकर फरार हो चुके थे। दोनों मामलों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।

ऐसे पुलिस पकड़ में आया आरोपी
पुलिस को इसके पीछे आंध्रप्रदेश के नैल्लोर जिले के गैंग का शक था। रायपुर पुलिस टीम आंध्रप्रदेश के नैल्लोर गई। वहां करीब एक स्पताह तक टीम बदमाशों का पता लगाती रही। पुलिस को वहां गोड़ेती सलमान के बारे में पता चला। उसे टीम ने वहीं पकड़ा और पूछताछ की। आरोपी गोड़ेती सलमान ने पूछताछ में बताया कि, वह अपने तीन अन्य साथियों पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू के साथ मिलकर रायपुर और आस-पास के इलाकों में ये कांड कर रहा था। उसने दुर्ग में 2, बिलासपुर में 1 एवं जांजगीर चांपा में 1 इसी तरह की चोरी/उठाईगिरी करने की बात कही। आरोपी गोड़ेती सलमान के पास से पुलिस को 3,50,000 रुपए मिले हैं। इसके बाकि के साथियों का पता लगाया जा रहा है।

दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने से हुई थी 2.70 लाख की उठाईगरी
एक नवंबर मंगलवार की दोपहर स्टेशन रोड निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित एसबीआई बैंक के सामने एक युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया था। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सड़क पर कुछ नोट गिराते हुए कहा कि आप का रुपए गिरा हुआ है। युवक बहकावे में आकर जैसे ही सड़क पर गिरे नोटों को गिराने लगा, डिक्की से 2.70 लाख रुपये पर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद नसीम पिता मो सलीम उम्र 42 साल साकिन गंज पारा के द्वारा चेक से पैसा निकलकर अपने मोटरसाइकिल के डिक्की मे 2 लाख 70 हजार डालने के बाद अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पैसे  गिराकर उठाने की बात कहने पर जैसे हीं पैसे उठाने गया उक्त पैसों को अन्य व्यक्ति के द्वारा ले गए घटना करीबन 1:30 बजे निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित स्टेट बैंक की है।