महादेव सट्टा: आखिरकार पकड़ा गया फरार सिपाही, होंगे बड़े खुलासे
रायपुर: महादेव सट्टा ऐप मामले में लम्बे समय से फरार बहुचर्चित आरक्षक सहदेव यादव को आखिरकार ईओडब्लू ने गिरफ्तार कर लिया है। राजंनादंगाव के सोमनी में ढाबे से गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईओडब्लू की टीम सहदेव यादव को लेकर राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गई है। इससे पहले भी ईओडब्लू ने डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे दुर्ग पुलिस के सिपाही को भी हिल स्टेशन पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया था ।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के थाना से लेकर ट्रेफिक पुलिस जवान तक कुछ लोगों का नाम महादेव ऐप से जुड़ा रहा है।
छग पुलिस के हवलदार विजय पांडेय और आरक्षक सहदेव यादव के साथ दुर्ग ट्राफिक में पदस्थ एएसआई सहित कुछ और आरक्षक ईडी की राडार पर हैं।
ईडी रिमांड के दौरान भीम से हुई पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी महादेव आनलाईन सट्टा ऐप को लेकर हुए थे। इस आधार पर लंबे समय से फरार सहदेव यादव को ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर मिली है। अब सहदेव से पूछताछ कर ईओडब्ल्यू इस मामले में बड़े मगरमच्छों तक पहुंचेगी।