तेंदुआ के खाल के साथ 3 आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

तेंदुआ के खाल के साथ 3 आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व एवं ओड़िशा वन विभाग के टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तेंदुआ के खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों को 9 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार के वन केदार कश्यप एंव सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, विश्वेश कुमार झा मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद (छ ग) और अजीज खान वनमण्डलाधिकारी खरियार के कुशल मार्गदर्शन में 7 जुलाई को गुप्त सुचना के आधार पर छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सीमा से लगे हुए ग्राम धुंगियामुडा में एक वन्यप्राणी तेंदुए के खाल को बिक्री करने का सूचना मिली थी।

7 जुलाई को एण्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और उड़ीशा वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठन कर धुगियामुड़ा से 03 किमी. दूर रोड से लगे पानी पम्प का घर पर आरोपी किशोर सहानंद, करात छत्रीय एंव लखी मांझी तीनों ने तेंदुए खाल को पीले कलर की बोरी में भरकर विक्री करने के उद्देश्य से रखे हुये थे। संयुक्त टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को वन्यप्राणी तेंदुए के खाल सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया।

आरोपी (1) किशोर सहानंद पिता बलियार सहानंद, उम्र 33 वर्ष, ग्राम धुगियामुड़ा, ग्राम पचायत केंद्मुडा (20) करात छत्रीय पिता बलराम छत्रीय, उम्र 36 वर्ष, ग्राम कुर्रुभाठा, ग्राम पचायत सीनापाली (3) लखी माझी पिता मकरध्वज, उम्र 29 वर्ष, ग्राम केंदूमुड़ा, ग्राम पंचायत केंदूमुड़ा को उड़ीसा वन विभाग के द्वारा मौके पर ही तेंदुए खाल का नाप-जोख कर जप्त किया गया। उनके विरूद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। तीनों आरोपियों के कथन अनुसार दो आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। तीनों आरोपियों को कल 09.07 2024 को माननीय सक्षम न्यायालय सीनापाली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

इस कार्रवाई में एण्टी पोचिंग टीम के नोडल गोपाल कश्यप, सदस्य सुशील सागर, प.अ. चुरामन धृतलहरे वर, राकेश मारकण्डे, फलेश्वर दिवान, रिषि ध्रुव ,देवीराम पुनित एवं वन विभाग उड़ीसा के मोहम्मद अश्तफा, ए.सी.एफ. जग्तानंद मांझी परिक्षेत्र अधिकारी सीनापाली एव टीम का योगदान रहा।