पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रीनसिटी कॉलोनी के रहवासी, निगम आयुक्त को समस्याओं से कराया अवगत

पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रीनसिटी कॉलोनी के रहवासी, निगम आयुक्त को समस्याओं से कराया अवगत

भिलाई। ग्रीनसिटी लक्ष्मी नगर कॉलोनी रिसाली के रहवासी भीषण गर्मी में बोर में गिरते जलस्तर और हार्ड वॉटर की समस्या से जूझ रहे है। कॉलोनी वासियों ने रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा को समस्याओं से अवगत कराते हुए इस कॉलोनी में भी पानी देने की मांग की।

कॉलोनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिक निगम रिसाली के कमिश्नर मोनिका वर्मा भेंट कर प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में कॉलोनी में बने सभी बोर में जलस्तर गिरने से घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने,  अति कठोर जल से होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं तथा पंप, वाटर फिल्टर, गीजर, कूलर एवं अन्य घरेलू उपकरणों में होने वाली यांत्रिक नुकसान से अवगत कराया।

संजय दत्ता ने दूसरे कॉलोनी की तरह ग्रीनसिटी लक्ष्मी नगर कॉलोनी में भी पानी सप्लाई की मांग की। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि हाल ही में निगम द्वारा सर्वे का काम संपन्न हुआ है। जल्द ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर शासन के संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

बैठक में निगम के एमआईसी मेंबर अनूप डे सहित प्रतिनिधि मंडल से  दीपक चौधरी,  रत्नेश साहू, डी.जी राव, संजय दत्ता एवं शान्तनु दासगुप्ता शामिल थे।