जापानी नागरिकों को ले जा रही गाड़ी पर आतंकियों ने किया आत्मघाती हमला, 2 की मौत

जापानी नागरिकों को ले जा रही गाड़ी पर आतंकियों ने किया आत्मघाती हमला, 2 की मौत

कराची। पाकिस्तान की व्यावसायिक राजधानी कराची में शुक्रवार को एक आत्मघाती विस्फोट हमले में l दो लोगों की मौत हो गई. हमलावरों ने एक वाहन को निशाना बनाया था, जिसमें 5 जापानी नागरिक यात्रा कर रहे थे. वाहन में सवार विदेशी हमले में बच गई, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं. 

पुलिस प्रवक्ता अबरार हुसैन बलूच ने कहा, “जापानी लोगों को पुलिस हिरासत में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. किसी भी आतंकवादी समूह की ओर से हमले की जिम्मेदारी का तत्काल दावा नहीं किया गया है.” वहीं कराची पुलिस ने पुष्टि की है कि यह एक आत्मघाती हमला था. 

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकवादी भी एक आत्मघाती हमलावर था. पुलिस ने कहा, ”आतंकवादी के शरीर पर एक आत्मघाती जैकेट और एक ग्रेनेड बंधा हुआ है.” 

जिन्ना अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि तीन घायलों को चिकित्सा सुविधा में लाया गया, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल थे. घायलों में दो सुरक्षा गार्ड और एक राहगीर शामिल हैं, जिनकी पहचान नूर मुहम्मद, लंगर खान और सलमान रफीक के रूप में हुई है.