रेलवे कर्मचारी- अधिकारी संगठन मनाया मिलन समारोह, 500 परिवार हुए शामिल

दपुमरे में सर्वश्रेष्ठ शाखा हेतु BMY शाखा को प्रथम स्थान मिलने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

रेलवे कर्मचारी- अधिकारी संगठन मनाया मिलन समारोह, 500 परिवार हुए शामिल

भिलाई। छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन द्वारा 11 फरवरी को चरोदा के सांस्कृतिक भवन में परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन  हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अहिवरा विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा, विशेष अतिथि भाजयुमो महामंत्री उपकार चंद्राकर, भाजपा जिला मंत्री कीर्ति नायक आदि उपस्थित थे।

रेलवे कर्मचारियों के बच्चों व महिलाओं का खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय कलाकार संतोष कुर्रे की टीम ने शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बोर्ड परीक्षाओं व उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम में बिलासपुर जोन के जोनल पदाधिकारियों में संयोजक एस के यादव, जोनल अध्यक्ष सतीश राठौर, महासचिव आर के सिदार, बिलासपुर मंडल अध्यक्ष आर के श्रीवास, संगठन मंत्री डी के कौशिक के द्वारा दपुमरे में सर्वश्रेष्ठ शाखा हेतु बी एम वाय शाखा को प्रथम स्थान मिलने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन में रायपुर मंडल प्रभारी संदीप साहू, अध्यक्ष तीजराम वर्मा, सचिव हितेंद्र बेलचंदन, बी एम वाय चरोदा के अध्यक्ष चेतन आनंद साहू, सचिव मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष रूपेश वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय साहू के साथ सभी पदाधिकारियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम में आए हुए सभी 500 परिवारों ने रेलवे में होने वाले आगामी यूनियन मान्यता चुनाव व अर्बन बैंक सोसाइटी चुनाव में सभी को एकजुट करते हुए संगठन अपने प्रभाव से सही यूनियन व योग्य उम्मीदवार को चुनाव जीताने पर आपसी चर्चा भी किया गया। कार्यक्रम में रेलवे के श्रमिक यूनियन, मजदूर संघ, मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

???? आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक ????

https://chat.whatsapp.com/LJhmomKQBKK9H5bf1gagvP

https://whatsapp.com/channel/0029VaLSxbICcW4wbqt9820j