नेताजी का अपमान, भिलाई निगम के बहार काले गुब्बारें छोड़ प्रदर्शन की तयारी
मूर्ति स्थापित कर भूला नगर प्रशासन,
भिलाई. वार्ड 39 खुर्सीपार चंद्रशेखर आजाद नगर के सुभाष नगर क्षेत्र से संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में भिलाई निगम द्वारा स्थापित किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जर्जर प्रतिमा को 23 जनवरी जन्म जयंती के दिन सुधार करने का कोई कार्य ना करने तथा प्रतिमा का रंग रोगन कार्य न करने के चलते छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के सदस्यो द्वारा विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर नेताजी की प्रतिमा का रंग रोगन करने का कार्य किया गया ।
जर्जर अवस्था में रह रहे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा को कई साल से भिलाई निगम एवं जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से अनादर किए जा रहे प्रतिमा के संबंध में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज की ओर से भिलाई निगम जोन 4 के जोनआयुक्त तथा निगम आयुक्त को देकर ज्ञापन सौंपकर अवगत तक कराया गया था परंतु उसके बावजूद 23 जनवरी के दिन को भी वैसे ही जर्जर अवस्था में छोड़ने का कार्य किया गया । प्रतिमा पर रंगरोगन तक का कार्य निगम की ओर से न करने की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील एवं समाज के सदस्य विद्यालय में पहुंचकर प्रांगण में स्थापित नेताजी की प्रतिमा का सफाई की गई और उसके बाद प्रतिमा पर रंगरोगन का कार्य किया गया। रंग रोपण करने के उपरांत प्रतिमा में समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित किया गया । इस मौके पर सुमन शील ने कहा है कि 26 जनवरी के दिन तक यदि इस जर्जर अवस्था को सुधार करने का कार्य निगम की ओर से नहीं किया जाता है तो नेताजी के अपमान के विरुद्ध भिलाई निगम के खिलाफ काला वेलून उड़ाकर काला दिवस मनाने का कार्य निगम कार्यालय के सामने किया जाएगा । इस मौके पर स्कूल के पढ़ने वाले छात्र सहित मुख्य रूप से राजू गुप्ता, मोहन रेड्डी, तुलसी राय, विश्वनाथ दास मौजूद थे।