वैशालीनगर विधानसभा का बेस्ट बाजार होगा संडे मार्केट-रिकेश सेन
सुपेला संडे मार्केट के व्यवस्थित स्वरूप के बाद स्वागत से अभिभूत हुए वैशाली नगर विधायक
भिलाई । सोमवार की रात सुपेला संडे मार्केट के व्यवसायियों ने वैशाली नगर विधायक का आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। सभी व्यवसायी रिकेश सेन के रिकार्ड मतों से विजयी होने का जश्न मनाते जरूर दिखे लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी उन्हें इस बात की है कि विधायक रिकेश सेन के अथक प्रयास से आखिरकार संडे मार्केट सुगम यातायात के लायक व्यवस्थित रूप में पिछले कुछ सप्ताह से दिखाई पड़ रहा है। सभी व्यवसायियों ने इसके लिए विधायक रिकेश सेन का आभार भी व्यक्त किया।
विधायक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए रिकेश सेन ने कहा कि सुपेला संडे मार्केट को व्यवस्थित करने यहां के व्यापारियों ने जो सहयोग दिया है उससे मैं काफी अभिभूत हूं। कुछ लोग भ्रम फैला रहे थे और चाहते भी थे कि मार्केट की दुर्व्यवस्था बरकरार रहे, लेकिन मैं इस मार्केट को वैशाली नगर विधानसभा का बेस्ट और यहां के व्यापारियों को बेहतरीन सुविधाओं से लेस मार्केट देना चाहता हूं। सारे लोग जानते हैं कि सुपेला का मार्केट ऐसा सस्ता और अच्छा मार्केट है कि यहां 20 हजार में शादी के सभी जरूरी सामान मिल जाते हैं, अच्छे अच्छे लोग इस मार्केट तक पहुंचना चाहते हैं लेकिन पार्किंग और जाम की वजह से मार्केट नहीं आते, इसी कारण इस मार्केट को व्यवस्थित बनाना चाहता हूं। जनप्रतिनिधि के रूप में जो आह्वान मैंने मार्केट को व्यवस्थित करने आप लोगों से किया और जिस सम्मान से आप लोगों ने मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए सहयोग दिया उससे स्पष्ट है कि आपकी भी मानसिकता थी कि मार्केट व्यवस्थित होना चाहिए। मुझे मालूम है कि इस मार्केट को व्यवस्थित करें तो बहुत कम दामों के लोगों को सामान मुहैया कराया जा सकता है। मार्केट की दुकान के सामने जितने फल के ठेले लगा करते थे वो चाहते थे कि हर ग्राहक उनके ही पास आए इसलिए सड़क के बीचों बीच वो ठेला लगाने का प्रयास करते थे जिससे मार्केट की सड़क पर जाम लगता था। उन सभी ठेले वालों को भी व्यवस्थित करने के लिए हम लोगों ने जगह चिन्हांकित की है। फ्लाईओवर के नीचे एक ही स्थान पर वो सभी फल वाले भी व्यवसाय कर सकेंगे, जल्द उनके व्यवस्थापन के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है। सभी को चिन्हांकित किया जा रहा है और आवेदन मंगा कर उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा। संडे मार्केट को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए मंगलवार की सुबह से ही सड़कों के दोनों ओर पेवर ब्लाक लगाने का काम शुरू किया जा रहा है ताकि यहां की सड़कें और भी चौड़ी और आवागमन के लिए उपयुक्त हो सकें। मार्केट में ऐसी पार्किंग की उत्तम व्यवस्था की जायेगी जिससे इस सस्ते मार्केट का लाभ बड़ी बड़ी लग्जरी गाड़ियों में खरीददारी करने वाले भी उठा सकें। व्यवस्थित मार्केट होने से इस मार्केट का व्यवसाय बढ़ कर चौगुना हो जाएगा और इसका सीधा लाभ यहां के व्यवसायियों को मिलेगा।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि पिछले दो-तीन सप्ताह से सिर्फ अपील की जाती रही है, कहीं भी प्रशासन की ओर से सख्ती नहीं दिखाई गई मगर आप सभी से अनुरोध है कि मार्केट को व्यवस्थित करने ऐसा ही सहयोग हमेशा करना है क्योंकि मार्केट में पार्किंग और यातायात को सुगम और सुचारू बनाने प्रशासन के डर-भय से कहीं अधिक उपयोगी सभी व्यवसायियों का इस ओर जागरूक होना है। इसलिए अगले रविवार से हर दुकानदार अपनी दुकान के सामने ठेला या पसरा लगाने वालों को रोके। अगले रविवार से अगर दुकान के सामने सड़क बाधित करते ठेले दिखे तो 10 हजार और पसरा लगाने वालों पर 50 हजार जुर्माना लगाया जाएगा।