मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मोबाइल मेडिकल यूनिट के कर्मचारी हड़ताल पर, दुर्ग जिले में भी पड़ा इसका असर

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मोबाइल मेडिकल यूनिट के कर्मचारी हड़ताल पर, दुर्ग जिले में भी पड़ा इसका असर

भिलाई। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के हड़तालरत कर्मचारी शुक्रवार को भिलाई स्थित नेहरू नगर वाहन शाखा में एकत्रित हुए। इसमें दुर्ग सहित रिसाली, भिलाई, पाटन के नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्माशिस्ट, वाहन चालक आदि शामिल हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से गली-गली जाकर लोगों की इलाज की जाती है। कर्मचारियों के हड़ताल से ऐसे लोग जो वाहन में जाकर अपना स्वास्थ्य जांच करवाते थे, प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञात हो कि गत दिनों मोबाइल मेडिकल यूनिट के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए तीन दिन में मांग पूरी नहीं होने पर सामुहिक हड़ताल की चेतावनी दी गई थी। 
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट के सभी हड़ताली कर्मचारी नेहरू नगर वाहन शाखा में एकत्रित हुए। बव्या हेल्थ सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड  के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में पिछले 1-2 साल से अधिक से कार्यरत हैं। वेतन में किसी भी प्रकार की संतोषजनक वृद्धि नहीं हुई। आज की बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए जिस प्रकार से न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है उससे घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। वर्तमान में वेटरनरी मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए ड्राइवर के लिए 18,000  रुपए एवं वेटरनरी पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 20,000 रुपए वेतन निर्धारित की गई है जबकि मोबाइल मेडिकल यूनिट के ड्राइवरों के लिए जो बस चलाते हैं उनके अलग-अलग जिलों में अलग-अलग वेतनमान के अनुसार लगभग 12400 रुपए एवं पैरामेडिकल स्टाफ को 12400 रुपए दिया जा रहा है। इस प्रकार के वेतन विसंगति से कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है। अधिकतर कर्मचारी सभी अपने अपने घर से दूर आकर कार्यरत हैं लेकिन वेतन समय पर नहीं मिल पाने की वजह से मकान किराया, राशन खर्च के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर वेतन सही समय पर मिले तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। 2 साल से काम करने के बावजूद भी जॉब सुरक्षित नहीं है क्योंकि आए दिन हमें छोटी-छोटी बात पर नौकरी से निकाले जाने का धमकी दी जाती है। यही वजह है कि कर्मचारी अपने आप को कभी सुरक्षित महसूस नहीं करते। कर्मचारियों के परेशानियों से अवगत होने के बाद बव्या हेल्थ सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड  के अधिकारी के वेतन बढ़ाने का अश्वासन दिया है लेकिन कितना बढ़ेगा यह नहीं बताया गया। फिलहाल कर्मचारियों का हड़ताल जारी है।
क्या है हड़ताली कर्मचारियों की मांगे
1. कर्मचारियों ने वेतनमान में वृद्धि वेटरनरी मोबाइल मेडिकल यूनिट में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए तय वेतन 18 से 20 हजार रुपए है उनके अनुरूप दिया जाए या फिर एनएचएम के तहत जो वेतन दिया जा रहा है वह दिया जाए।
2. तारीख से लेकर 5 तारीख के भीतर समय पर वेतन दिया जाए। 
3. जॉब सुरक्षित छोटी-छोटी बातों को लेकर नौकरी से निकाले जाने का धमकी ना दिया जाए।