बाथरूम जा रही बच्ची को 10 रुपए का नोट देकर छेडख़ानी, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दुर्ग। पुलिस ने 10 रुपए का नोट देकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिकायत के कुछ ही घंटों में मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया थाना उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई की नसीब गौरेया पिता गंभीरा गौरेया उम्र 30 साल निवासी दुर्ग द्वारा 30 जुलाई दोपहर करीब 3 बजे प्रार्थिया की नाबालिक पुत्री जब घर के सामने बाथरूम करने गई थी तो मोहल्ले का नसीब गौरिया 10 रुपए का नोट देकर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ किया। बच्ची रोने की आवाज सुनकर जब उसकी मां पहुंची तो नसीब गौरैया वहां से भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी नसीब गौरेया के विरूद्ध सदर धारा 354, 354 ( ख ) भादवि एवं 8, 12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाने से टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी नसीब गौरेया को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव थाना प्रभारी मोहन नगर, उप निरीक्षक उमा ठाकुर, प्रधान आरक्षक मनीष कुमार अग्निहोत्री, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे एवं नवीन यादव की सराहनीय भूमिका रही।