विधायक रिकेश सेन ने बीएमएस को कर्मचारियों के विषयो के समाधान में साथ देने का दिया भरोसा
भिलाई। आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय में पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक के साथ पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया। पूजा मे वैशाली नगर विधान सभा के विधायक रिकेश सेन, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा, भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक ) संदीप माथुर, ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, महामंत्री परविंदर सिंह, महाप्रबंधक (आई आर) जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक सूरज सोनी पूजा में शामिल हुए। विधायक रिकेश सेन ने सामान्य चर्चा के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति में कहा की भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के दैनिक जीवन से जुड़े विषयों पर भी मजदूर संघ को पारिवारिक संबंध रखना चाहिए और कर्मचारियों के सुविधाओं पर कार्य करना होगा। राज्य में भाजपा की सरकार बनने से भिलाई इस्पात मजदूर संघ को अतिरिक्त ताकत मिली है जिसमें सेक्टर 9 अस्पताल में सुधार की बहुत आवश्कता है। जिस पर नरेंद्र बंछोर ने सेक्टर 9 अस्पताल को मेडिकल कॉलेज की मांग की विधायक महोदय ने बीएमएस यूनियन के साथ मिल कर प्रयास करने को कहा और मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग दिलाने में मदद का आश्वासन दिया यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर जी ने चर्चा में बताया कि संयंत्र कर्मचारियों का 39 महीने का एरियर्स और 1.5% पर्क्स में वृद्धि की मांग मंत्रालय स्तर पर लंबित है। जिस पर विधायक ने अपना बढ़कर सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि संयंत्र कर्मचारियों की हर समस्याओं के निराकरण हेतु बीएमएस के साथ वह खड़े हैं और केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भिलाई इस्पात संयंत्र में बीएमएस मान्यता में है इसमें भी यदि कर्मचारी की मांगे पूरी नहीं होती तो फिर कभी नहीं हो सकेगी। अतः आप सब पूरी ताकत से प्रयास करें यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने भिलाई टाउनशिप को स्टील सिटी का दर्जा देने हेतु सहयोग की मांग की है जिससे की व्यवस्था में सुधार हो जानकारी दी एनजेसीएस की। बैठक में जिसमें भिलाई से अपने प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली जाकर इन विषयों पर निराकरण हेतु दबाव बनाने का प्रयास करेंगे इस पर विधायक महोदय ने उनसे अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया इसके पहले पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक में महामंत्री चन्ना केशवलू ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन द्वारा जो कर्मचारियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाता था उसके हस्ताक्षर की प्रति डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दास गुप्ता और कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार को सौंप कर फोटो फेस आईडी सिस्टम पर रोक लगाने की मांग किये जिसमें लगभग 3500 कर्मचारी के हस्ताक्षर है और उन्होंने यूनियन की मांग पर संयंत्र में मॉडर्न टॉयलेट के निर्माण कार्य का एस पी 3 में प्रारंभ होने की जानकारी दी जिसका निर्माण इंटरनेशनल सुलभ समिति द्वारा किया जा रहा है और इसका 3 वर्ष का रख रखाव भी सुलभ करेगा उन्होंने दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के पूर्व सेल अध्यक्ष केंद्रीय इस्पात मंत्री और केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री केंद्रीय श्रम मंत्री से मिलकर एनजेसीएस की बैठक में कर्मचारियों के मुद्दों पर निर्णय करवाने का दबाव बनाने का प्रयास करेंगे।