मृत ठेका श्रमिक के आश्रित को मिला 2.75 लाख की आर्थिक मदद और नौकरी 

मृत ठेका श्रमिक के आश्रित को मिला 2.75 लाख की आर्थिक मदद और नौकरी 

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के सेंटरिंग प्लांट 3 में गैलरी के मेंटेनेंस कार्य करते समय राम प्रसाद लहरे को 40 फीट की ऊंचाई  गिरने पर गंभीर अवस्था में सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मृत्यु हो गई .उनके आश्रित सेक्टर 9 अस्पताल में मुआवजा एवं नौकरी की मांग हेतु कैजुअल्टी के सामने मोहल्ले के लोगों के साथ एकत्रित हुए ठेका श्रमिक के साथियों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ ( बी एम एस ) के ठेका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी से  मृतक श्रमिक के आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा दिलाने में सहयोग करने हेतु कहा. जिस पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह एवं महामंत्री चन्ना केशवलू के मार्गदर्शन में  मृतक के आश्रितो की मांग के अनुसार प्रबंधन के आई आर विभाग को जानकारी दी गई  और ठेकेदार से भी संपर्क किया गया.
मौके पर ठेकेदार के प्रतिनिधि एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के आई आर के प्रतिनिधि द्वारा आश्रित के परिवार से चर्चा कर प्रबंधन ने आश्रित के परिवार के एक सदस्य को  संयंत्र में स्थाई नौकरी एवं जी आर  इंटरप्राइजेज के  प्रतिनिधि ने 275000 रु की सहयोग राशि  दिया.भिलाई इस्पात संयंत्र के आई आर विभाग के उपेंद्र शर्मा ने  भिलाई इस्पात संयंत्र की तरफ से नौकरी का ऑफर लेटर मृतक की पत्नी को दिया और बताया कि जांच की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात परिवार के एक सदस्य को भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थाई नौकरी दी जाएगी.यूनियन की ओर से ठेका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी महामंत्री वशिष्ठ वर्मा अखिलेश उपाध्याय, सुधीर गढेवाल राजीव सिंह, प्रदीप पाल, पूजन साहू उपस्थित थे ।