नेताजी के जीत की खुशी में फटाका फोडऩे को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे

नेताजी के जीत की खुशी में फटाका फोडऩे को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे

धमधा। नेजाजी की जीत की खुर्शी में फटाका फोडऩे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लात-घूंसे चले। धमधा थाना पुलिस ने दोनों पक्षा के 5 लोगों के खिलाफ 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिल्ली निवासी जगन्नाथ पटेल उम्र 30 साल पिता दिलहरण पटेल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि रविवार की अपने घर के खेती का फसल मिजांई करवा रहा था। शाम 7 बजे गांव के मुन्ना पटेल मेरे घर के सामने चुनाव की नतीजा के खुशी पर फटाका फोडऩे लगा। मेरे घर में बंधे मवेशी फटाका की आवाज सुनकर चमकने लगे। मैने मुन्ना पटेल को फटाका फोडऩे से मना किया तो गंदी गाली देते हुए उनके दोस्त झुलु पटेल, किसन पटेल तिनों लड़ाई करने लगे।  आवाज सुनकर मेरे माता-पिता घर से बाहर निकले तो उनके साथ भी मारपीट की गई। झुलु पटेल ने मेरे माता सुनिती बाई पटेल को गाल में थप्पड मारकर बाल खीच दिये जिससे सिर व अंदरूनी चोट लगा हैं तथा मेरे पिता के सिर, दायें कंधा के पास अंदरूनी चोट लगा हैं। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्ना पटेल ने जगन्नाथ पटेल और सुनिती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।