कार की ठोकर से ई-रिक्शा सवार युवक की मौत, अपराध दर्ज

कार की ठोकर से ई-रिक्शा सवार युवक की मौत, अपराध दर्ज

दुर्ग। अली गैरेज के सामने रोड पर फारचुनर कार की ठोकर से ई-रिक्शा पलट गई। इससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। एक युवक को अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।  प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा महासमुंद निवासी साजिद अली उम्र 35 वर्ष ने पुलिस को बताया कि वे ड्रायवरी का काम करते हैं। केलाबाडी दुर्ग में उनकी बहन साजिदा बी अपने परिवार के साथ रहती है। उनका दामाद मो. निसार खान किराया में ई-रिक्शा चलाता है। दिनांक 26.11.2023 को साजिद अली अपनी पत्नी शबनम, पुत्री मारूखा निशा एवं ताईबा के साथ अपनी बहन के घर केलाबाडी दुर्ग आया था। दिनांक 27.11.23 को बाम्बे आवास उरला में छोटी बहन सायना से मिलने साजिद अली व उनकी पत्नी शबनम, बहन साजिदा, दामाद मो. निसार खान और साजिद अली की दो पुत्री तथा साजिद अली बहन की दो पुत्री आयत व आलिसा के साथ ई रिक्शा क्रमांक सीजी 07 सीजी 3964 मे शाम 6 बजे मिलने गये थे। घर वापस आ रहे थे कि करीबन 09.45 बजे रात्रि अली गैरेज के पास पदमनाभपुर पहुंचे थे कि उसी समय पीछे से आ रही फारचुनर कार क्रमांक सीजी 07 बी यू 3999 का चालक अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर ई-रिक्शा को ठोकर मारकर एक्सिडेंट कर दिया जिससे ई-रिक्शा पलट गया। घटना से प्राथी साजि अली के चेहरा एवं सिर के पीछे भाग, उनकी पत्नी शबनम को कमर में,बहन साजिदा बी को दायां आंख के उपर मस्तक में, प्रार्थी के दामाद मो. निसार खान के सिर में एवं पुत्री मारूखा निशा नाक एवं माथे में एवं ताईबा को मुंह गाल में चोटे आयी है। ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद डायल 112 के माध्यम से सभी को ईलाज हेतु जिला अस्पताल दुर्ग ले गये। डॉक्टरों ने मो. निसार को मृत घोषित कर दिया। 

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com