वाहन चालक की लापरवाही से विद्युत विभाग को हुई 5.50 लाख रुपए की क्षति, अपराध दर्ज

वाहन चालक की लापरवाही से विद्युत विभाग को हुई 5.50 लाख रुपए की क्षति, अपराध दर्ज

भिलाई। एक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विद्युत विभाग के रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे विद्युत विभाग को करीब 5.50 लाख रुपए की क्षति हुई है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) की की शिकायत पर छावनी थाने में धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार सीएसपीडीसीएल में कार्यरत राजकुमारी जनबंधु ने पुलिस को शिकायत में बताया कि  दिनांक 27.11.2023 के रात्रि लगभग 12.36 बजे वाहन क्रमांक सीजी 10 एजे 8307  के वाहन चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए विद्युत लाईन में लगा रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) सिस्टम को ठोकर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे कंपनी को लगभग 5,50,000 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। 

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*  

https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV

www.azadhindtimes.com