गोवर्धन पूजा पर अवकाश घोषित करने की मांग, सर्व समाज संगठन ने सीएम को भेजा पत्र

गोवर्धन पूजा पर अवकाश घोषित करने की मांग, सर्व समाज संगठन ने सीएम को भेजा पत्र

दुर्ग। छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन ने दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा को सार्वजनिक/सामान्य अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के प्रांताध्यक्ष भानु प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।  पत्र में उल्लेख किया गया है कि गोवर्धन पूजा प्रदेशभर में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है।

पहले भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस दिन अवकाश घोषित किया गया था। ऐसे में इस वर्ष भी धार्मिक आस्था और परंपरा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया है।  यह पत्र कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से राज्य शासन को भेजा गया है। संगठन ने आशा जताई है कि प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गोवर्धन पूजा पर अवकाश की घोषणा की जाएगी।