सरकार की बर्खास्तगी कार्रवाई से नाराज NHM कर्मचारी, 1000 से ज्यादा ने सौंपा इस्तीफा

रायपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों का आंदोलन और तेज हो गया है। सरकार द्वारा 35 NHM अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के फैसले के बाद कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। बुधवार को प्रदेशभर के NHM कर्मचारियों ने अपने-अपने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
रायपुर जिले के कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया। बलौदाबाजार जिले में 421 NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है, जबकि कांकेर जिले में 655 स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा। कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार की सख्त कार्रवाई के बाद आंदोलन और उग्र हो गया है। फिलहाल CMHO कार्यालय रायपुर के बाहर कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांगें मानने की अपील कर रहे हैं।