दुर्ग में तीन चोरों से 19 दुपहिया वाहन बरामद

दुर्ग में तीन चोरों से 19 दुपहिया वाहन बरामद

भिलाई। सशक्त एप के माध्यम से बड़ी सफलता मिली है। थाना मोहन नगर पुलिस एवं गठित टीम ने दो नाबालिक सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 15 लाख रुपए के कुल 19 नग मोटर सायकल, जिसमें 10 एक्टिवा, 09 दोपहिया मोटर सायकल बरामद की गई है।

ASP सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि  दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में चलाई जा रही सशक्त एप अंतर्गत लावारिस वाहन एवं चोरी की गई वाहनों को सर्च कर दुर्ग अनुभाग के गठित टीम के द्वारा लगातार माल मशरूका एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 लड़के संदिग्ध हालत में होने एवं पूर्व में मोटर सायकल में चालान होने की सूचना पर ग्रीन चौक के पास जाकर उक्त तीनों को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में बताये कि आज से करीबन 04 माह पूर्व से अभी तक कुल 19 दोपहिया वाहन एवं मोटर सायकल को चोरी किये है।

चोरी के वाहन को तुरंत चोरी करने उपरांत विधि से संघर्षरत बालको के द्वारा अपने परिचितों के माध्यम से कम कीमत में बेच दिया करते थे एवं खरीददार द्वारा यह जानते हुए कि गाड़ी चोरी की है, बिना नम्बर की है, बिना कागजात की है, खरीद लिया करते थे। कुल 14 खरीददारों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में गठित टीम के सउनि. चंद्रशेखर सोनी, प्र. आर. मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक हिमांशु जंघेल, आरक्षक खिलेश कुर्रे, आरक्षक रवि शंकर मरकाम, आरक्षक गजेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।