त्यौहारी सीजन में झटका: 26 ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों का रूट बदला, देखें सूची

रायपुर। रेल यात्रियों के लिए त्यौहारी सीजन में बड़ी खबर है। अगर आप इन दिनों रेल यात्रा करने वाले हैं तो यह जानकारी आपके काम की है। 23 अगस्त से 27 अगस्त तक रेलवे ने 26 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं 2 ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी और 3 ट्रेनों को आधे रास्ते में ही रोक दिया जाएगा।
दरअसल, बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। 206 किलोमीटर चौथी लाइन में से अब तक 150 किलोमीटर से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इस दौरान रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा और रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन पर विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से छत्तीसगढ़ समेत झारखंड और ओडिशा जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।