सेंट्रल जेल से एनडीपीएस एक्ट का कैदी फरार, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

सेंट्रल जेल से एनडीपीएस एक्ट का कैदी फरार, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल से गुरुवार दोपहर एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एनडीपीएस एक्ट के तहत 15 साल की सजा काट रहा कैदी चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जेल प्रशासन ने 5 कैदियों को काम के लिए जेल परिसर से बाहर भेजा था। इन्हीं में चंद्रवीर सिंह भी शामिल था। इसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाया और भाग निकला। फरारी की खबर मिलते ही पुलिस और जेल प्रशासन ने संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही कैदी की तस्वीर सार्वजनिक कर पोस्टर और अलर्ट जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि फरार कैदी उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में अदालत ने उसे 15 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। पुलिस को शक है कि वह अपने गृह नगर या आसपास के इलाकों की ओर भागने की कोशिश कर सकता है।