बिस्किट कारोबारी को चूना लगाने रची थी लूट की फर्जी कहानी, कर्मचारी गिरफ्तार
रायपुर। बिस्किट कारोबारी के कर्मचारी ने लूट की फर्जी कहानी बनाकर रुपए हड़पने का प्रयास किया। पुलिस की पूछताछ में पर्दाफांस होन के बाद आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम बिस्किट कारोबारी ने अपने सेल्समैन के साथ हुए लूट की वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। बिस्किट कारोबारी दीपेश कोडवानी ने पुलिस को बताया कि उनका सेल्समैन निखिल वालेचा ने फोन पर कहा कि एक्सप्रेस-वे के पास दो लोगों ने रास्ता रोक मारपीट करते हुए आंखों में मिर्ची डाली और 92 हजार रुपए नगद लूटकर भाग गए। पुलिस कर्मचारी को लेकर घटना स्थल गए और सीसीटीवी की जांच की लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया। ऐसे में पुलिस का शक कर्मचारी निखिल पर गहराया गया। पुलिस की पूछताछ में कर्मचारी ने फर्जी लूट की कहानी बताई। आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।