मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलगांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई

मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। पुलगांव थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में दो युवकाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 333,109,3(5) BNS के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार दिनांक 25/05/2025 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारी पीसेगांव निवासी रेखलाल साहू ने पुलिस को बताया कि शाम करीबन 7.30 बजे अपन इसके घर में गांव के ही गजेंद्र सेन उर्फ़ राजा सेन एवं योगेंद्र सेन उर्फ़ पिंटू सेन रॉड व ईंट लेकर जबरदस्ती घुसे व पेंटिंग काम करने का पैसा मांगने के बात पर गंदी गंदी गाली गलौच कर मेरे भाई नीलकंठ रजक को रॉड व ईंट से जान से मारने के इरादे से सिर में हमला कर चोंट पहुंचाए है जिससे सिर से खून निकला है। पुलिस ने योगेंद्र सेन उर्फ़ पिंटू एवं गजेंद्र सेन उर्फ़ राजा सेन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया। 

   नाम आरोपी 01. गजेन्द्र सेन उर्फ राजा सेन निवासी ग्राम पिसेगांव 
02. योगेंद्र सेन उर्फ पिंटू निवासी पिसेगांव