मीडियाकर्मियों से मारपीट, आधे सिर मुंडवाकर निकाला गया बाउंसरों का जुलूस, देखें VIDEO

रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में न्यूज कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों से मारपीट करने वाले बाउंसरों को गंजा कर जुलूस निकाला गया। रिपोर्टर्स रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल शख्स से जुड़ी रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे। रिपोर्टर को न्यूज बनाने से रोकने के लिए बाउंसर हाथापाई पर उतर आए। वहीं पुलिस में शिकायत के बाद कोई कार्रवाई न होता देख पत्रकारों ने देर रात मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव कर दिया था। इस मामले में तीन बाउंसर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के आधे सिर मुंडवाकर जुलूस भी निकाला।