रायपुर में बड़ा हादसा, स्वराज माजदा-ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत,13 महिलाएं व बच्चे घायल

चौथिया छट्टी से लौट रहा था माजदा सवार साहू परिवार

रायपुर में बड़ा हादसा, स्वराज माजदा-ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत,13 महिलाएं व बच्चे घायल

रायपुर। खरोरा में सड़क हादसे में स्वराज माजदा-ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना में 13 लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज रायपुर मेकाहारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में चल रहा है। सभी लोग साहू परिवार के बताए जा रहे हैं। स्वराज माजदा काफी रफ्तार में थी और दो बार दो वाहनों से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को तत्काल स्वास्थ सुविधाओं के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना में मारे गए सभी लोग चौथिया छट्टी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान स्वराज माजदा गाड़ी एक ट्रेलर से जा टकराई रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना की पुष्टि की है। दुर्घटना रात्रि 11.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। स्वराज माजदा में करीब 40 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक थाना विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चिटौद लोग स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04, MQ 1259 में आज चौथिया छट्टी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए थाना खरोरा के ग्राम बाना बनारसी गए हुए थे, जहाँ से कार्यक्रम पश्चात वापस आ रहे थे कि रायपुर-बलौदबाज़ार रोड के सारागांव के समीप एक ट्रेलर गाड़ी के साथ एक्सीडेंट हो जाने से माजदा वाहन में सवार 17 से अधिक लोगों की मृत्यु एवं कई लोग घायल हो गये हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात सभी घायलों को खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्घटना में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। खरोरा पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस भीषण हादसे में कई लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं कई गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।