ग्रामीण इलाकों में आम आदमी पार्टी को मिल रहा है भारी जन समर्थन, सरपंचो ने सुनाई अपनी व्यथा
रायपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा रायपुर के माना क्षेत्र के बनरसी गांव का सघन जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क अभियान में वहां पर बनरसी पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। सभी को दिल्ली और पंजाब में चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया । सभी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का आश्वासन दिया । सरपंच ने गांव में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत कराया जिसमें युवाओं में नशे की लत स्कूल की व्यवस्था सही नहीं होना और ना ही कोई स्वास्थ्य केंद्र का नहीं होना बताया। इस अवसर पर विशेष रूप से पंजाब से पधारे भारत भूषण शर्मा सचिव जिला गुरदासपुर एवं अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी गुरदासपुर , सुभाष चौधरी एवं जगजीत सिंह गुरदासपुर, राजेंद्र टोडर सरपंच गैंदलाल गोत्री उपसरपंच मनोज बंजारे पंच सुंदर ओगरे पंच रायपुर जिला उपाध्यक्ष एवं रायपुर ग्रामीण प्रभारी तरुण बैद , ब्लॉक अध्यक्ष माना नवनीत नन्दे, ब्लॉक अध्यक्ष मोवा के एस नायडू, सर्किल अध्यक्ष प्रियंका नन्दे, हरप्रीत सिंह भाटिया, तापस विश्वास , मिथुन मण्डल, प्रकाश पटनायक,माना ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत नन्दे उपस्थित थे।