बीएसपी वर्कर्स यूनियन  ने मंत्री से की 1 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित करने की मांग

बीएसपी वर्कर्स यूनियन  ने मंत्री से की 1 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित करने की मांग

भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज छत्तीसगढ़ शासन के श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन से राजधानी रायपुर में भेंट की। इस अवसर पर यूनियन ने 1 मई (अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस) को छत्तीसगढ़ में सवैतनिक बंद अवकाश घोषित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया। बैठक के दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने मंत्री लखन लाल देवांगन  को अवगत कराया कि अन्य राज्यों की भांति छत्तीसगढ़ में भी 1 मई को श्रमिकों के सम्मान में अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। इस पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक विचार-विमर्श कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

04 मई 2025 को भिलाई में आयोजित मई दिवस विशेष कार्यक्रम के लिए मंत्री महोदय को यूनियन द्वारा औपचारिक निमंत्रण भी सौंपा गया, जिसे उन्होंने ससम्मान स्वीकार किया और कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया। यूनियन प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, विनोद अग्रवाल, शिव बहादुर सिंह, कबीर साहू, शेख महमूद, मनोज डडसेना, दिलेश्वर राव, विमल कांत पांडे, प्रदीप सिंह, एवं धनंजय गिरी शामिल थे। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने आशा व्यक्त की है कि राज्य सरकार जल्द ही 1 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित कर छत्तीसगढ़ के समस्त श्रमिकों को सम्मानित करेगी।