मोबाइल दुकान संचालक से 20 हजार रुपए लेकर युवक फरार, चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल में भर्ती मरीज के पुत्र का बाइक लेकर अज्ञात युवक ने की ठगी, देखें VIDEO
फर्जीवाड़े का नया तरीका, भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का मामला
लाल घेरे में रुपए लेकर भागने वाला युवक
पत्नी के साथ सुपेला थाने में शिकायत करने पहुंचे प्रार्थी अरविंद मिश्रा
इस बाइक को लेकर अज्ञात युवक ने ठगी को दिया अंजाम
चुनेन्द्र साहू जिसका बाइक अज्ञात युवक ले गया था
भिलाई। ठगी करने वाले लोग आज कल एक से एक पैतरे आजमाने लगे हैं। ठगी के एक नया मामला सुपेला थाना क्षेत्र से सामने आया है। ठगी करने वाले एक युवक ने पहले नेहरू नगर स्थित चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल में ब्रेन की सर्जरी करवा रही महिला के पुत्र से अपने दादी के लिए दवा लेने जाना है कहकर उसका बाइक लिया फिर आकाशगंगा सुपेला के एक मोबाइल दुकान में जाकर लेपटॉप बनाने के नाम पर 20 हजार रुपए यूपीआई में ट्रांसफर करवाकर फरार हो गया। मोबाइल दुकान संचालक को विश्वास में लेने के लिए एक बाइक भी छोड़कर गया। जब काफी समय होने के बाद भी युवक नहीं आया तो दुकान संचालक को संदेह होने पर सुपेला थाने में इसकी सूचना दी। घटना 21 अप्रैल सोमवार शाम करीब 7.30 बजे का है। दुकान में लगे सीसीटीवी में युवक का चेहरा कैद हो गया है। सुपेला थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।
आकाशगंगा भिलाई स्थित गायत्री मोबाइल कम्यूनिकेशन के संचालक हुडको भिलाई निवासी अरविंद कुमार मिश्रा (52 वर्ष) पिता स्व. राधाकृष्ण मिश्रा ने आजाद हिन्द Times को बताया कि 21 अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे एक युवक उनके दुकान में आया और लेपटॉप बनाने दिया हूं बोलकर 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया। युवक ने कहा कि कुछ देर में आपको नकद दे दूंगा, तब तक आप मेरी बाइक की चोरी रख लें। उसके बाद काफी देर तक जब युवक नहीं आया तो अरविंद कुमार मिश्रा को संदेह हुआ। उन्होंने देर न करते हुए अपनी अधिवक्ता पत्नी और पुत्र के साथ सुपेला थाने में इसकी सूचना देते हुए बाइक को थाने सौंप दिया। अगले दिन 22 अप्रैल मंगलवार को बाइक का मालिक अपने वाहन के चोरी होने की सूचना देने सुपेला थाना पहुंचे। इस दौरान उन्हें ज्ञान हुआ कि जिस अज्ञात व्यक्ति ने उनसे बाइक लेकिर फरार हो गया था वह एक मोबाइल दुकान संचालक से फ्रॉड कर बाइक वहीं छोड़ दिया है।
मां का चल रहा ब्रेन सर्जरी, बेटा बाइक को लेकर परेशान
चुनेन्द्र साहू (22 वर्ष) निवासी ग्राम कांदुल, तहसील अर्जुंदा जिला बालोद ने बताया कि उसकी मां श्रीमती अमृत बाई साहू की ब्रेन सर्जरी नेहरू नगर स्थित चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल में चल रहा है। वह अस्पताल के नीचे खड़ा था। इस दौरान एक युवक आया और बोला कि बहन के लिए दवा लाना है। कुछ देर के लिए अपनी बाइक देकर सहयोग करें। चुनेन्द्र ने मदद करते हुए अज्ञात युवक को बाइक देकर अस्पताल के अंदर अपनी मां के पास चला गया। काफी देर तक जब अज्ञात युवक बाइक लेकर नहीं आया तो वह मंगलवार की सुबह सुपेला थाना पहुंचा। वहां जाकर देखा तो बाइक सुपेला थाने में खड़ी थी। इस दौरान चुनेन्द्र को पता चला कि जिस युवक ने बहन के लिए दवा लाना है कहकर उससे बाइक लिया था, उस युवक ने एक मोबाइल संचालक से 20 हजार रुपए का फ्राॅड कर बाइक को वहां छोड़ आया। चुनेन्द्र ने बताया कि बाइक उसके पिता राजकुमार साहू के नाम से रजिस्टर्ड है।