गांजा बेचने वाले 6 आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने भेजा जेल
ग्रीन चौक दुर्ग निवासी है सभी आरोपी

दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले 6 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 3.195 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 32000 रूपये एवं बिक्री से प्राप्त नगर रकम 1000 रूपये कुल 33000 रूपये जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख), 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्रीन चौक दुर्ग के लड़के महेश नागवंशी, नितेश साहू, दुर्गेश यादव, विकास यादव, आकाश यादव एवं कृष्णा उर्फ कान्हा नागवंशी मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे है। पुलिस ने रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी (1) महेश नागवंशी पिता सूरज उर्फ सोनू नागवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्रीन चौक दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (2) नितेश साहू पिता पुरूषोत्तम साहू उम्र 19 साल निवासी ग्रीन चौक पेट्रोल पंप के पीछे दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (3) दुर्गेश यादव पिता परदेशी यादव उम्र 21 साल निवासी ग्रीन चौक दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (4) विकास उर्फ लाशा पिता स्व0 शिव यादव उम्र 19 साल निवासी ग्रीन चौक दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. (5) आकाश यादव पिता संतोष यादव उम्र 28 साल निवासी ग्रीन चौक दुर्ग ,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (6) कृष्णा उर्फ कान्हा नागवंशी पिता लक्ष्मीनारायण नागवंशी उम्र 29 साल निवासी ग्रीन चौक दुर्ग ,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को मुखबिर की निशादेही पर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने अवैध नशीला मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करते एनडीपीएस एक्ट के समस्त नियमों का पालन करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।