दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर को पकड़ने में पाई सफलता

दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर को पकड़ने में पाई सफलता

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शिल्पा साहू (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी पद्मनाभपुर, दुर्ग के क्षेत्र मे हो रहे चोरी एवं लुट के आरोपीगणों की पतासाजी हेतु चौकी पदमनाभपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा लगातार टीम गठित कर पतासाजी की जा रही है। दिनांक 15.10. 2022 को पोटिया चौक में वाहन चेकिंग दौरान एक वाहन मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्रमांक CG-07-AM-8723 को रोककर वाहन चालक से पूछताछ किया जिसके पास वाहन का कोई कागजात नही था व उक्त मोटर सायलक के संबंध मे खरीदी बिक्री एवं किसी प्रकार का कागजात नही होना बताने जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम चंद्रशेखर यादव पिता रोहन यादव उम्र 32 साल निवासी शिवपारा पुलगांव थाना पुलगांव का रहने वाला बताया। उक्त वाहन चोरी का संदेह होने पर उक्त वाहन को जप्त किया गया एवं आरोपी चंद्रशेखर यादव का उक्त कृत्य इस्तगासा क्रमांक 0/2022 धारा 41 (1+4 ) जा.फौ. / 379 भादवि का पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर वाहन मो.सा. HF डिलक्स कं CG-07- AM-8723 के मालिक का पतासाजी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।