पुलिस-नक्सली मुठभेड: विस्फोटक पदार्थ, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी की सामाग्री बरामद

पुलिस-नक्सली मुठभेड: विस्फोटक पदार्थ, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी की सामाग्री बरामद

नारायणपुर। 15 अक्टूबर को माओवादी नक्सलियों के मूव्हमेंट की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस महानिरीक्षक  सुन्दरराज पी. के मार्गदर्शन में आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) एवं आईपीएस पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स नारायणपुर) के निर्देशानुसार डीआरजी कमाण्डर्स उप निरीक्षक रितेश कंवर एवं सउनि सीताराम सागर के हमराह में नारायणपुर डीआरजी की 02 टीम नारायणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बंडापाल, किसकोड़ो, देवगांव, हुचारी की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग में रवाना हुई थी, गस्त सर्चिंग के दौरान दोपहर करीबन 3:30 से 4 बजे के मध्य देवगांव हुचाडी के जंगल पहाड़ में पुलिस नक्सलियों के मध्य भयंकर मुठभेड़ हुआ, जिसमें पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल-पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए। यह मुठभेड़ डीआरजी नारायणपुर एवं किसकोड़ो एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुआ। फायरिंग समाप्ति के बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग की। सचिंग के दौरान जगह-जगह खून के धब्बे और थक्के दिखाई दिया, जिससे कई नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने की संभावना है। इसके साथ ही सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से देशी बीजीएल - 10 नग, 12 बोर राउण्ड - 12 नग, कोडेक्स वायर, एयर गन राउण्ड, मल्टीमीटर - 01 नग, सोल्डिंग आयरन - 01 नग, पोच - 04 नग, पिट्ठू बेग - 01 नग, रेडियो सेट- 01 नग, केल्कुलेटर - 02 नग, बैटरी - 08 नग, वायर कटर - 01 नग, पेचकस - 01 नग, नक्सली वर्दी - 01 नग, बेल्ट 01 नग, नक्सली साहित्य एवं खाना बनाने का बर्तन, टार्च, गंजी, बाल्टी, डेचकी, जेरीकेन, चम्मच, दवाईयां तथा दैनिक उपयोग के समान बरामद हुआ है। नक्सल मुठभेड़ में पुलिस बल के जवानों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। इलाके में लगातार नजर रखी जा रही है।