विधायक गजेन्द्र यादव की मौजूदगी में दुर्ग निगम के पार्षदों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा से दुर्ग नगर निगम के पार्षदो ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान पार्षदो ने विधानसभा की कार्यवाही को नजदीक से देखा और संसदीय प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त किये। भ्रमण के दौरान पार्षदो ने विधानसभा परिसर दर्शक दीर्घा, पुस्तकालय तथा केबिनेट मंत्री कक्ष पहुँचे और उनसे सौजन्य मुलाकात कर विभागीय कार्यों की जानकारी लिए।
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से पार्षदों ने विधायक संग भेंट कर राज्य की राजनीति, विधायी प्रक्रिया और उनके महत्व के बारे में जानकारी लिए। उन्होंने सभी पार्षदो को अपने क्षेत्र में कार्य के साथ-साथ समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से उनके कक्ष में मुलाकात कर सभी तस्वीर लिए और मंत्री से कार्य करने मार्गदर्शन प्राप्त किये। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने दुर्ग निगम के पार्षदो को विधानसभा में बजट सत्र, मानसून सत्र और शीत सत्र में होने वाले कार्यवाही की जानकारी दिए। इसके पश्चात् जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप के कक्ष पहुंचकर उनसे भी मुलाकात किये। इसके पूर्व भी विधायक गजेन्द्र यादव ने दुर्ग विधानसभा के विभिन्न समाज और कार्यकर्त्ताओ को विधानसभा सत्र की कार्यवाही से अवगत कराये।
इस अवसर पर दुर्ग निगम के पार्षदो ने कहा कि यह भ्रमण उनके लिए सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर था। इससे उन्हें राज्य की राजनीतिक संरचना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गहराई से समझने में मदद मिलेगी। विधायक गजेन्द्र यादव ने विधानसभा भ्रमण के दौरान प्रश्नकाल में सवाल पूछने और आने की प्रक्रिया, ध्यानाकर्षण में जनता के मुद्दों को सदन में रखने की जानकारी साझा किये। विधायक गजेन्द्र यादव ने दुर्ग निगम के निर्वाचित पार्षदो को विभिन्न केबिनेट मंत्री से मुलाकात कराये और उनके विभाग से संबंधित होने वाले कार्य की विधिवत जानकारी दिए इस मुलाकात को पार्षदो ने बेहद प्रेरणादायक बताया और भविष्य में पुनः कार्यवाही देखने की इच्छा जताई। विधानसभा भ्रमण के दौरान सभापति श्याम शर्मा, पार्षद कुलेश्वर साहू, कांशीराम कोसरे, कमल देवांगन, मनीष साहु, चंद्रशेखर चंद्राकर, सरस निर्मलकर, खालिक रिजवी, गुड्डू यादव, शिव नायक, नंद कसेर सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे।